नागपुर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी कर ले गई महिला, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

0

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने बच्चा चोर महिला को पकड़ा है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला पकड़ाई है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस बच्चा चोर महिला को दबोचा । बता दें, नागपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीसीटीवी में सामने आया कि एक महिला द्वारा एक बच्चे का अपहरण किया गया। पुलिस को बच्चे के मां-बाप की तरफ से एफआईआर मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बच्चा चोर महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें, एक महीने के अंदर रेलवे स्टेशन से बच्चे की चोरी की यह दूसरी घटना है।

बच्चा चोर को पकड़ने के लिए जीआरपी नागपुर ने 4 टीमें बनाई थीं और आरोपी की तलाश में उन्हें अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया था। सीसीटीवी और फोन नंबर के आधार पर पुलिस अमरावती के पुसाला गांव में पहुंची, जहां आरोपी महिला को बच्चे के साथ पकड़ लिया गया। इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया और बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

जीआरपी के उपविभागी पुलिस अधिकारी पांडुरंग सोनावणे ने बताया कि अमरावती निवासी उमाकांत इंगले अपनी पत्नी ललिता, 5 वर्ष के बड़े बेटे एवं 6 माह के छोटे बेटे राम के साथ अमरावती से पौने दो बजे पुणे हटिया ट्रेन से नागपुर पहुंचे, उनके साथ कोच में आरोपी सूर्यकांत भी सफर कर रही थी। रास्ते में उनकी पहचान हो गई। सभी नागपुर स्टेशन पर उतर गए और वहीं प्लेटफार्म नंबर चार पर सो गए। सुबह 7 बजे जब बच्चे के माता-पिता सो रहे थे, उस दौरान आरोपी महिला बच्चे को गोद में लेकर उठी और नागपुर वर्धा मेमू ट्रेन में सवार होकर चली गई। इसके बाद बच्चे के मां-पिता ने पुलिस में शिकायत की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *