भाजपा के लिए काम करते हैं कांग्रेस के नेता, हटाने की जरूरत : राहुल

0

– गुजरात में अपने ही नेताओं पर भड़के , कहा-नए लोगों के लिए खोलें दरवाजा

अहमदाबाद। गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनियार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर बरसे। राहुल ने नेताओं पर भाजपा के साध सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा, ऐसे लोगों को पहचान कर उन्हें बाहर करने की जरूरत है।

पार्टी के संवाद कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष ने कहा, भाजपा के लिए काम करने वाले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की जरुरत है। इसके लिए हमें 20 से 30 लोगों को निकालना पड़े, तब भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा, अगर आप कांग्रेस में रहते हुए भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, तो वहीं जाकर
देख लीजिए। राहुल ने कहा, वरिष्ठ नेताओं की नसों में कांग्रेस का खून बहना चाहिए।ऐसे ही नेताओं के हाथ में पार्टी का नियंत्रण होना चाहिए। राज्य के लोग कांग्रेस के
अंदर बड़े स्तर पर बदलाव देखना चाहते हैं। हमें उनके लिए दरवाजा खुला रखना होगा। यह दो-तीन साल का नहीं, बल्कि 50 साल का प्रोजेक्ट है।

जिम्मेदारियां निभाने पर ही मिलेगी जीत

राहुल ने कहा, कांग्रेस तब तक नहीं जीतेगी, जब तक पार्टी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करती। गुजरात में सत्ता खोए करीब 30 साल हो गए। इसकी वजह नेता व कार्यकर्ता हैं, जो जनता से कट चुके हैं। कांग्रेस गुजरात को रास्ता दिखाने में असमर्थ है।

आत्मनिरीक्षण को राहुल : भाजपा

राहुल के बयान पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, यह कांग्रेस को अदरूनी दुर्दशा व राहुल की विशिष्ट मानसिक को दर्शाता है दूसरों पर दोष मढ़ने की बजाय राहुल आत्मनिरीक्षण को जरूरत है। जनता,सांविधानिक संस्थाओं व मीडिया के बाद अब राहुल अपनी पार्टी के लोगों पर हो दोष मढ़ने लगे हैं।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *