एन बीरेन सिंह के बाद कौन बनेगा मणिपुर का मुख्यमंत्री ?

0

मुंबई। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पद से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि, नई व्यवस्था के आने तक वह ही पद पर बने रहेंगे। अचानक हुए इस फैसले के बाद दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्य के नए सीएम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, अब तक आलाकमान की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब राज्य कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी खूनी संघर्ष से जूझ रहा है।

क्यों दिया इस्तीफा
प्रदेश इकाई में जारी खींचतान के बीच सिंह का रविवार को इस्तीफा आया है। यह घटनाक्रम सिंह के दिल्ली से लौटने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है। पीटीआई भाषा को एक सूत्र ने बताया कि सिंह भाजपा विधायकों के बीच भी समर्थन खो रहे हैं, जिनमें से कई ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर उनके पद पर बने रहने पर अपनी नाखुशी जाहिर की थी।
राज्य विधानसभा का सत्र 10 फरवरी से शुरू होने वाला है और इस बात को लेकर चिंता थी कि कुछ पार्टी विधायक अपने ही नेतृत्व को निशाना बनाकर सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकते हैं।

सिंह ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं प्रत्येक मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर की गई कार्रवाई, विकास कार्यों और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं।’

पत्र में कहा गया है, ‘आपके कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इसे जारी रखा जाए। मैं इस अवसर पर उनमें से सबसे महत्वपूर्ण कार्यों को गिनाना चाहता हूं… मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखना, जिसका हजारों वर्षों से समृद्ध और विविध सभ्यतागत इतिहास रहा है।’

रेस में और कौन
अभी यह साफ नहीं है कि भाजपा नया मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी या नहीं। भाजपा के शीर्ष नेता संबित पात्रा मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं। कहा जा रहा है कि इससे दिल्ली नेतृत्व को राज्य के लिए नया कप्तान खोजने का समय मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री युमनाम खेमचंद सिंह, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री टी विश्वजीत सिंह और विधानसभा स्पीकर टी सत्यब्रत सिंह का नाम आगे चल रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *