Delhi Election 2025: अखिलेश और ममता बनर्जी के बाद शरद पवार ने दिया अरविंद केजरीवाल को समर्थन
-
इंडि गठबंधन के लिए कही ये बात
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच इंडिया गठबंधन के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े हो रहे है, क्योंकि दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन के दो दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है। वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल दल दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहे है। अब महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और एनसीपी नेता शरद पवार ने दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। इससे पहले ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव गुट की पार्टी ने आम आदमी पार्टी को अपना दिल्ली चुनाव में समर्थन दिया है।
दिल्ली चुनाव 2025: ‘मोदी और केजरीवाल झूठे वादे करते हैं, इन दोनों में कोई फर्क नहीं’
शरद पवार ने केजरीवाल को दिया समर्थन
‘INDI-A’ ने छोड़ा कांग्रेस का साथ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में शरद पवार के द्वारा केजरीवाल को समर्थन देने पर कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। शरद पवार ने कहा कि दिल्ली चुनावों में हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए। इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में प्रदेश और स्थानीय चुनावों पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई। इंडि गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों पर केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों के बारे में अगले 8-10 दिनों में चर्चा होगी, इसमें यह तय किया जाएगा कि चुनाव संयुक्त रूप से या अलग-अलग लड़ा जाएगा।
–
Thank u sir for supporting us. Grateful https://t.co/cFLMfGf2sr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
केजरीवाल ने शरद पवार को कहा धन्यवाद
इंडिया अलायंस जिंदा है या नहीं, कांग्रेस बताए…
—
मतदान: 5 फरवरी को होगा
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, नामांकन की जांच की तिथि 18 जनवरी है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। लगातार 15 वर्षों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में भारी झटका लगा है और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है। वहीं 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि बीजेपी को केवल आठ सीटें मिलीं।
–