# प्रतिभा सूत्र: इसको विमोचित करना सबसे बड़ा पुण्य
@डॉ.आशीष द्विवेदी की कलम से…
नमस्कार,
आज बात मनुष्य की प्रतिभा की…
इसको विमोचित करना सबसे बड़ा पुण्य
अक्सर पुस्तक विमोचन के आयोजनों में जाना होता है। ये वो लोग हैं जिन्होंने समय रहते अपनी प्रतिभा को सार्वजनिक कर दिया। कोई सिनेमा के माध्यम से कोई चित्रकला के तो कोई खेल,अभिनय, संगीत किसी न किसी माध्यम से अपनी प्रतिभा को विमोचित करने में लगा हुआ है, उसे लगना भी चाहिए। यह ईश्वरीय कार्य जो है। यह तथ्य सर्वविदित है कि मनुष्य होने के नाते हम सभी में अपनी क्षमताओं को ऊंचा उठाने की ताकत सबसे अधिक होती है। यह भेद हमें प्रकृति के शेष जीवों से पृथक बनाता है। लेकिन,
यह भी उतना ही सत्य है कि हम यदि अपनी क्षमताओं का संपूर्ण इस्तेमाल नहीं करते तो फिर जीवन बेअर्थ सा हो जाता है। मन में संकल्प लिया है तो आखिरी सांस तक भी जीवन को बेहतरी की दिशा में ले जा सकते हैं। यदि हम खुद पर विश्वास जताएं तो परिवर्तन की शुरुआत किसी भी आयु में संभव है, यह कभी अवरोध नहीं बनती। यह शाश्वत सत्य है कि हममें से बहुत न्यून लोग ही अपनी प्रतिभाओं को जान पाते हैं उससे भी अल्प वो जो उस पर भरोसा कर पाते हैं।
डॉ.आशीष द्विवेदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें : डॉ.आशीष द्विवेदी
शेष तो ताउम्र यह जान ही नहीं पाते कि उनमें क्या खूबियां थीं? यदि अपनी क्षमताओं को बाहर लाना चाहते हैं तो ध्यान भटकाने वाली चीजों से खुद को दूर करना होगा। जीवन में उत्थान हेतु सकारात्मक कदम उठाना आपको एक इंच ऊपर की ओर ले जाता है जबकि हमारा कोई भी नकारात्मक निर्णय गंभीर क्षति पहुंचाता है। इसलिए यदि आप सकारात्मक कदम न उठाएं तो फिर भी चलेगा किंतु नकारात्मक कदम उठाने से सदैव परहेज करें।
अपनी प्रतिभा को विमोचित करना सबसे बड़ी पुण्याई है। उससे भी बड़ा परमार्थ यह है कि यदि आप किसी दूसरे में प्रतिभा देखते हैं तो उसे कैसे प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाते हैं ? उसे कैसे विश्वास से भर देते हैं। उसे कैसे विमोचित करने का अवसर दिलाते हैं। ऐसा करके आप उस सृष्टिकर्ता की बनाई इस रचना को सुंदरतम ही तो कर रहे हैं।
सूत्र यह है कि जीवन में प्रतिभा होना अलग बात है किंतु उससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है उस प्रतिभा को सही समय पर विमोचित कर दिया जाए। इसमें हम सभी सहभागी हों सकते हैं।
शुभ मंगल
# प्रतिभा सूत्र