Politics: कांग्रेस को केजरीवाल पर शक! कहीं ‘पलट’ ना जाए, जानें वजह

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने अभी तक 21 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “हमने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उसी को लेकर मंगलवार को मीटिंग बुलाई गई। इसमें अच्छे ढंग से चुनाव लड़ने के लिए वॉर और कंट्रोल रूम बनाने पर सहमति बनी। चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इसका उपयोग होगा। साथ ही सभी उम्मीदवारों से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत की गई।”

उन्होंने कहा, “पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। महिलाओं और युवाओं को मैदान में उतारा गया है। बहुत ही जल्द अगले सप्ताह तक हमारी एक और लिस्ट जारी हो जाएगी, इसमें बड़ी संख्या में लोगों के नाम होंगे।”

केजरीवाल: कब पलट जाए पता नहीं

आम आदमी पार्टी’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रेवड़ी पर चर्चा को लेकर और महिलाओं को 2,100 रुपये देने के सवाल पर कहा, “वो 1,000 रुपये देने की बात कर रहे हैं, लेकिन फॉर्म 2,100 रुपये की भरवा रहे हैं। ये वही पार्टी है, जिसने पंजाब में तीन साल पहले महिलाओं को 1,000 रुपये देने की बात कही थी, वहां की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि केजरीवाल कब उनके खाते में 1,000 रुपये भेजेंगे। ऐसे में अरविंद केजरीवाल कब अपनी बात से मुकर जाएं, इसका किसी को पता नहीं है।”

Delhi Congress Candidates List: इंडी गठबंधन में तकरार के बीच कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की सूची

पूरी तरीके से तैयार कांग्रेस

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के साझा मंच शेयर को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “दिल्ली का चुनाव कांग्रेस पार्टी अकेले लड़ रही है और हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है। समय-समय पर कौन सा दल किस तरफ जाता है, यह आने वाले समय में देखा जाएगा, लेकिन कांग्रेस पूरी तरीके से तैयार है।”

कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं

ध्यान रहे कि, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया था कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी। इस चुनाव कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की चर्चाओं को दरकिनार करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1866698618054512785

गठबंधन से पहले भी कर चुके है इनकार

यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ जाने से इनकार किया है। उन्होंने पहले भी कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस ने भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा है कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके बावजूद, अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों पार्टियां साथ आएंगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *