Delhi Congress Candidates List: इंडी गठबंधन में तकरार के बीच कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की सूची

0
  • जानें किसे कहां से मिला टिकट

Delhi Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 21 उम्मीदवारों (Delhi Congress Candidates List) के नाम का ऐलान किया है। बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव (Devendra Yadav), वजीरपुर से रागिनी नायक, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त को टिकट दिया है। सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदीत अग्रवाल और सीलमपुर से अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) को टिकट दिया है।

सीलमपुर से मिला अब्दुल रहमान को टिकट

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान को सीलमपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। दरअसल, वर्तमान में अब्दुल रहमान सीलमपुर से विधायक है, लेकिन आप से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस में शामिल होने के समय से ही संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी अब्दुल रहमान को सीलमपुर से टिकट दे सकती है।

https://twitter.com/INCIndia/status/1867238432902361439

किनका रखा गया ध्यान 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने कहा हमारी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन (Muhammad Nizamuddin)ने कहा कि आज हमारी CEC की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हम आपके सामने दिल्ली चुनाव से जुड़ी लिस्ट रखने जा रहे हैं। पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है। केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही हैं। जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है। दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है।

 विधानसभा चुनाव: अगले साल होंगे

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। आज चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मतदाता सूची में संशोधन अभियान और चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *