जल्द ही देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बागपत तक फराटा भरेंगे वाहन
- पहले खंड का निर्माण कार्य पूरा, दिसंबर 2024 अंत तक प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के पहले खंड की सौगात जल्द मिलने वाली हैं। इस दिसंबर के अंत या फिर साल के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। 32 किलोमीटर लंबे इस खंड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब उद्घाटन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खंड का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही इसकी तारीख तय की जाएगी।
32 किमी के इस खंड को दो हिस्सों में बांटकर निर्माण किया गया है। इसमें 4.75 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में आता है। यह अक्षरधाम से शुरू होकर लोनी बॉर्डर तक जाता है। इस हिस्से में पांच प्रवेश और निकास पॉइंट बनाए गए हैं। वहीं, दूसरा हिस्सा 16.85 किलोमीटर है। यह लोनी से ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे (ईंपीई) तक जाता है। खास बात यह है कि अक्षरधाम से एक्सप्रेस वे से चलने और बागपत ईपीई तक जाने पर टोल नहीं देना होगा। ऐसे में लोग बागपत से दिल्ली के लिए बाधा मुक्त सफर कर सकेंगे।
दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे: ट्रायल सफल…
यमुनापार में वाहनों का दबाव होगा कम
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जाने और निकलने की व्यवस्था शास्त्री पार्क के पास है। यहां पर कश्मीरी गेट से देहरादुन जाने जाले बाहन शास्त्री पार्क के पास एक्सप्रेसबे पर जा सकेंगे। यूपी की तरफ से एक्सप्रेस-वे से आने वाले बाहन शास्त्री पार्क के पास निकल भी सकेंगे। दिल्ली के हिस्से में प्रवेश और निकासी पॉइंट को इस हिसाब से बनाया गया है कि दक्षिणी मध्य, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के वाहनों चालकों की आवाजाही आसान हो सके।
सुगमता के लिए बनाए गए प्रवेश-निकासी पॉइंट :
दिल्ली में अक्षरधाम, गांधी नगर-गीता कॉलोनी, आईएसबीटी-दिलशाद गार्डन मार्ग, खजूरी पुश्ता मार्ग पर प्रवेश और निकासी बनाए गए हैं। इसमें शास्त्री पार्क रेडलाइट के पास अलग से एक लूप बनाया गया है। इसकी मदद से कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ से आने वाले बाहनों का हाइवे पर जाना आसान होगा।