Maharashtra Cabinet Expansion: 33 विधायक बने कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री, 20 नए चेहरों को मिला मौका,

0
  • देखें पूरी लिस्ट

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम में नागपुर स्थित राजभवन में हुआ। शपथग्रहण समारोह में महायुति के कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें चंद्रशेखर बावनकुले, पंकजा मुंडे, नितेश राणे, धनंजय मुंडे, दादा भुसे आदि नेता शामिल है। जबकि छगन भुजबल, दीपक केसरकर जैसे बड़े नेता फडणवीस कैबिनेट से बाहर है।

फडणवीस कैबिनेट में बीजेपी से 19, शिवसेना से 11 और एनसीपी से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें 33 विधायक कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री बने। इससे पहले 5 दिसंबर को मुंबई में भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

मंत्री पद: किस पार्टी से कौन?

बीजेपी– चंद्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटील, चंद्रकांत पाटील, गिरीश महाजन, गणेश नाईक, मंगलप्रभात लोढा, जयकुमार गोरे, पंकजा मुंडे, अतुल सवे, अशोक उईके, आशीष शेलार, जयकुमार रावल, संजय सावकारे, नितेश राणे, आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल, पंकज भोयर (राज्यमंत्री), मेघना बोर्डीकर (राज्यमंत्री), शिवेंद्रसिंह राजे भोसले (राज्यमंत्री)

शिवसेना– गुलाबराव पाटील, दादा भुसे, संजय राठोड, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर, आशीष जैस्वाल (राज्यमंत्री), योगेश कदम (राज्यमंत्री)एनसीपी– हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, आदिती तटकरे, माणिकराव कोकाटे, नरहरी झिरवल, मकरंद जाधव, बाबासाहेब पाटील, इद्रनील नाईक (राज्यमंत्री)

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। बीजेपी 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी रही, जबकि शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की। वहीँ, कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (एसपी) के एमवीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और एमवीए महज 46 सीट ही जीत सकी। यहां तक की कोई विपक्ष के नेता का पद पाने के लिए जरुरी 10 फीसदी सीट भी नहीं जीत सका।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *