उत्तराखंड में 17 जगहों के बदले गए नाम, औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों के 17 जगहों के नाम बदलने का फैसला लिया है। इन जिलों में हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर होगा।
औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर; उत्तराखंड में 17 जगहों के बदले गए नाम, CM धामी की मुहर
उत्तराखंड के 4 जिलों में 17 जगहों के नाम बदले गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन जगहों के नए नामकरण जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
इन चार जिलों के लिए फैसला
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न जगहों के नाम बदलने की घोषणा की है।
हरिद्वार जिले के इन जगहों के बदले नाम
सरकार की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर होगा। वहीं गाजीवाली का नाम आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर रखा गया है।
देहरादून जिले के इन जगहों के नाम में बदलाव
वहीं देहरादून जिले के देहरादून नगर निगम ब्लॉक के मियांवाला का नाम रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला का नाम केसरी नगर, विकासनगर के ही चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर रखा गया है।
नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले की इन जगहों को नई पहचान
नैनीताल जिले के नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग, पनचक्की से आईआईटी मार्ग का नाम गुरु गोलवरकर मार्ग रखा गया है। आगे उधम सिंह नगर जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदल कर कौशल्या पुरी कर दिया गया है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Aurangzebpur of Haridwar district will now be known as Shivaji Nagar… In accordance with public sentiments, the names of various places located in Haridwar, Dehradun, Nainital and Uddham Singh Nagar districts have been changed." pic.twitter.com/CjhDMTcQ4D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2025
क्या बोले सीएम धामी?
इस फैसले के बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम बदलने का काम जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है ताकि लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।
हम न तो पक्ष में, न ही खिलाफ- हरीश रावत
उत्तराखंड सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हम न तो इसके पक्ष में हैं और न ही इसके खिलाफ। हम बस यह बताना चाहते हैं कि नाम बदलना भाजपा का एजेंडा बन गया है क्योंकि उनके पास असली काम दिखाने के लिए कुछ नहीं है। पिछले साढ़े आठ साल पूरी तरह से विफल रहे हैं। अब जनता उनसे सवाल कर रही है। इन सवालों से ध्यान हटाने के लिए वे नाम बदलने का नाटक कर रहे हैं।