Heatwave: उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप, अप्रैल-मई में तेजी से चढ़ेगा पारा

0
  • मैदान से पहाड़ दिखेगा असर

Uttarakhand Weather Update: देवभूमि उत्तराखंड में इस साल गर्मी के प्रकोप से लोग काफी परेशान रह सकते हैं। दरअसल मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल अप्रैल व मई के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में पारा तेजी से चढ़ने का संदेह जताया है। वहीं ये भी आशंका है कि​ इस दौरान जहां मैदानी इलाकों में लू चलेगी, वहीं पहाड़ों में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। मौसम विभाग के अनुसार ऐसे में इस बार तापमान नए रिकॉर्ड बनाता दिख सकता है, इसके फलस्वरूप लोगों को इन क्षेत्रों में भी असामान्य गर्मी झेलने को मजबूर होना पड़ सकता है।

मौसम के जानकारों के अनुसार इस बार मुूख्य रूप से उत्तराखंड के मैदानी जिलों जैसे हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून सहित नैनीताल के मैदानी इलाके जैसे हल्द्वानी आदि में अप्रैल-मई के दौरान भीषण गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच जाने के साथ ही, लू चलने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होगा।

पहाड़ों में यहां बढ़ेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि, इस बार गर्म हवाओं का प्रभाव केवल मैदानी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। पहाड़ों में जहां आमतौर पर तापमान कम रहता है, ऐसे में इस बार स्थिति में बदलाव दिखेगा। जिसके कारण नैनीताल, मसूरी, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी इलाकों के पारे में इजाफा होगा।

वैज्ञानिकों का यहां तक अनुमान है कि ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रह सकता है। इसके कारण यहां के लोगों को भी मैदानी गर्मी का अहसास होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो इसके मुताबिक, 4 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान बारिश की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है, इसके कारण तापमान में और वृद्धि होगी। वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी अपना अहसास कराना शुरु कर देगी। जिससे लोग भीषण धूप और उमस का सामना करने को मजबूर होंगे।

बन सकते हैं नए रिकॉर्ड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अप्रैल और मई में कई स्थानों पर गर्मी का नया रिकॉर्ड बन सकताहैं। पिछले वर्ष भी उत्तराखंड में कई जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया था। इस बार भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है, जो लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाएगा।

तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का खतरा रहेगा। चिकित्सकों ने लोगों को दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। इसके अलावा, हल्के और सूती कपड़े पहनने और सिर को ढककर रखने की हिदायत दी गई है।

उत्तराखंड में इस साल गर्मी का प्रकोप मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को सताएगा। लू, गर्म हवाएं और उच्च तापमान लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकते हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *