देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) March 11, 2025
वहीं आने वाले दिनों की बात करें तो 13 से 15 मार्च तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम खराब होने की संभावना है। केंद्र की ओर से इन तीन दिनों तक हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 15 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।