Uttarakhand Weather News: पहाड़ तक बढ़ रही तपिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
-
चटक धूप…मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी पर ये बोले मौसम वैज्ञानिक
देवभूमि उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार तेज धूप खिल रही है। जिसके चलते सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री तक के इजाफे से मैदान से लेकर पहाड़ तक तपिश बढ़ने लगी है। ऐसे मे मौसम के वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और अधिक देखने को मिलने की संभावना है।
सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी 14.2 डिग्री के साथ सामान्य रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम के जानकारों के अनुसार चटक धूप खिलने से मार्च के आखिरी दिनों में मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में विशेष कर दिन के समय गर्मी काफी परेशान करेगी।