Uttarakhand News: सचिवालय संघ का कार्य बहिष्कार आज, मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता पर खफा हैं IAS

0

वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ हुई अभद्रता के मामले में आईएएस एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। सचिवालय संघ ने शुक्रवार को दोपहर कार्यबहिष्कार का एलान किया है। आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को बिना किसी दबाव कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले दिन में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा कि सचिव सुंदरम व स्टाफ के साथ अभद्रता, मारपीट की वह निंदा करते हैं। इससे सभी अफसर व्यथित हैं।

उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मार्च में नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता में दर्ज मुकदमे में आठ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव गृह को आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव, सचिवालय प्रशासन को भी पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन सचिव दिलीप जावलकर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. पकंज कुमार पांडेय, शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बीके संत, नीरज खैरवाल शामिल थे।

ऐसे समझें पूरा मामला
दरअसल पिछले दिनों उत्तराखंड सचिवालय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव डॉ.आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर आरोप लगाए गए। बताया जा रहा है कि बॉबी पंवार बुधवार को अपने दो साथियों के साथ सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव के कार्यालय में पहुंचे। शिकायत में आरोप लगा है कि उन्होंने सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *