Uttarakhand Nikay chunav: प्रत्याशियों की जीत के लिए धुंआधार जनसभा कर रहे सीएम धामी

0

 

देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों को देखते हुए भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल सीएम धामी इन दिनों अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं। साथ ही समस्त भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील कर रहे हैं। ज्ञात हो कि उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसी के चलते बुधवार को जहां सीएम धामी ने ज्योतिर्मठ , चमोली से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया…

 

 

बताते चलें कि, उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय हैं। और इस प्रदेश में 13 जिले हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय हैं। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं जिनकी संख्या मात्र तीन है।

 

Uttarakhand Nikay Chunav: योगी-धामी, अजय भट्ट व सुधांशु त्रिवेदी समेत ये नेता रहेंगे उत्तराखंड में स्टार प्रचारक

 

 

तो वहीं इसी दिन यानि बुधवार को ही उन्होंने गोपेश्वर, चमोली से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया…

 

 

 

 

 

 

 

ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया…

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *