उत्तराखंड में बड़े स्तर पर IAS-PCS अधिकारियों में फेरबदल, दीपक रावत का कद बढ़ा

0
  • Uttarakhand IAS-PCS Transfer: बुधवार देर रात को हुए प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया। इनमें कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मुख्यमंत्री के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

Uttarakhand IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में प्रशासनिक सर्जरी के तहत बुधवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। इसके तहत अनेक आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जिनमें हरिद्वार और देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले गए, तो वहीं कई अधिकारियों के कद में भी इजाफा हुआ। इसके तहत कुमाऊं मंडल के कमिशनर दीपक रावत की प्रशासनिक ताकत को और ​अधिक बढ़ाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

बुधवार देर रात को जारी प्रशासनिक आदेश में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मुख्यमंत्री के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। अपने काम खास तरीके से करने के लिए दीपक रावत जाने जाते हैं।

इन IAS-PCS अधिकारियों का फेरबदल
मौजूदा प्रशासनिक फेरबदल के मुताबिक आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल अब नए आबकारी आयुक्त होंगे। जबकि झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही सविन बंसल को देहरादून के डीएम और विनोद गिरी को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है। वहीं बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। इसके अलावा धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। वहीं आशीष भटगई को बागेश्वर डीएम की ज़िम्मेदारी दी गई हे। इसके सा​थ ही चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जगह चमोली डीएम जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है।

इनके अलावा कई अधिकारियों की ज़िम्मेदारियां कम कर दी गई है। जिनमें रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व से हटा दिया गया है, वहीं ललिरन रैना से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और वक़्फ़ विकास निगम से हटा गया, इसके अलावा आर मीनाक्षी सुंदर को सचिव सीएम और श्रम से हटाया, जबकि क्लेश बगौल से सचिव उच्च शिक्षा, सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA, बंशीधर तिवारी को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से हटाया गया है।

आईएएस प्रकाश चंद्र को निदेशक समाज कल्याण, आकांक्षा कोण्डे को हरिद्वार का मुख्य विकास अधिकारी, आईएएस मनीष कुमार अधिशासी निदेशक ग्राम्य विकास उधमसिंह नगर, प्रतीक जैन को महानिदेशक आयुक्त उद्योग, आईएएस जयकिशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, अभिनव शाह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, दीपक सैनी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली, पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद, पीसीएस बीएस चलाई को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी, सुंदर लाल को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, गिरीश गुणवंत को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *