Uttarakhand civic and panchayat elections: 10 नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना! 27 नवंबर को पंचायतों का कार्यकाल समाप्त

0

सब कुछ सामान्य रहा तो उत्तराखंड में आने वाले 2 महीने चुनाव के लिहाज से व्यस्त रहने वाले हैं। कारण है देवभूमि में निकाय चुनाव। तैयारी तो निकाय चुनाव को लेकर दिसंबर की चल रही है। जबकि, जनवरी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी है। ऐसे में किस तारीख में कौन सी प्रक्रिया पूरी हो सकती और चुनाव को लेकर सरकार व निर्वाचन कितनी तैयार में है? चलिए जानते हैं’…

दरअसल जो जानकारी सामने आई हे उसके अनुसार निकाय चुनाव को लेकर सरकार की ओर से की जा रही तैयारी और कोर्ट में दिए गए एफिडेविट के अनुसार 10 नवंबर 2024 को निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होना है। वहीं, इसके ठीक बाद 27 नवंबर को उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसे देखते हुए इन दोनों चुनावों को लेकर तैयारी अब तेज हो गई है।

परिसीमन पूरा:
निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव दोनों आपस में परिसीमन को लेकर विशेष संबंध रखते हैं, कारण ये है कि जब निकायों में स्थिति स्पष्ट होगी, तभी पंचायत में भी परिसीमन को लेकर के स्थिति स्पष्ट होगी। जैसे पंचायत का अगर कोई हिस्सा निकाय में जाता है तो वो हिस्सा पंचायत से हटाना पड़ेगा। वहीं अगर निकाय से कोई हिस्सा पंचायत में आ जाता है तो उसको पंचायत के परिसीमन में जोड़ना होगा। ऐसे में सरकार के दो विभाग शहरी विकास और पंचायती राज दोनों अपनी आपनी जिम्मेदारियां को निभाने में लगे हुए हैं।

निकाय चुनाव: 2011 की जनगणना रहेगी आधार
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वयं यह बात स्पष्ट की है कि, निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर किए जाएंगे। उनका कहना है कि 2018 में भी 2011 की जनगणना के आधार पर ही निकाय चुनाव किए गए थे। इसी आधार पर इस बार भी चुनाव कराए जा सकते हैं। इधर, पंचायती राज विभाग से निदेशक निधि यादव के अनुसार पंचायत चुनाव के लिहाज से सभी जिलों में परिसीमन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

नया परिसीमन: उत्तराखंड का जनरल नॉलेज बदला

उत्तराखंड में नगर निकाय बढ़कर 102 हो गए।
2 नए नगर निगम के साथ अब 11 नगर निगम हो गए।
3 नई नगर पालिकाओं के साथ अब 45 नगर पालिका हो गईं।
3 नए नगर पंचायत के साथ अब 46 नगर पंचायतें हो गईं।
जिला पंचायत में 385 वार्ड से बढ़कर हुए 387 वार्ड हो गएं
क्षेत्र पंचायत में 3,162 से घटकर अब 3,157 वार्ड रह गए।
ग्राम पंचायत 7,395 से बढ़कर 7,823 हो गईं।
ग्राम पंचायत में वार्ड 59,219 से बढ़कर 59,357 हो गए।

ऐसे समझें नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की जानकारी
नए परिसीमन के बाद अब यदि उत्तराखंड में कुल निकायों की बात करें तो अब उत्तराखंड़ में 105 निकाय हैं जिनमें से बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में चुनाव नहीं होते हैं। यानी कुल 102 निकायों पर चुनाव होने हैं।

इन 102 निकायों में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार, श्रीनगर के साथ दो नए निगम पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को जोड़कर यहां अब कुल नगर निगमों की संख्या 11 हो गई है। वहीं, पुरोला, कालाढूंगी और भीमताल 3 नई नगर पालिकाओं के साथ नगर पालिकाओं की संख्या 42 से बढ़कर 45 तक जा पहुंची है। इसके अलावा मुनस्यारी, घाट और गुप्तकाशी 3 नई नगर पंचायत के साथ प्रदेश में कुल नगर पंचायत की संख्या 43 से बढ़कर 46 हो गई है।

सरकार का वादा: 25 दिसंबर से पहले निकाय चुनाव
निकाय चुनाव की बात करें तो दिसंबर में निकाय चुनाव और जनवरी में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। इसे ​देखते हुए ही चुनाव की तैयारियां की जा रही है। शहरी विकास विभाग की ओर से निकाय चुनाव को लेकर दिए गए एफिडेविट के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 को शहरी विकास विभाग को आरक्षण का फाइनल ड्राफ्ट बनाकर इलेक्शन कमिशन को सौंपना है। उसके बाद 10 नवंबर 2024 को निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होनी है, यानि चुनाव के कार्यक्रम घोषित होने हैं। साथ ही 25 दिसंबर 2024 से पहले चुनाव पूरे किए जाने हैं।

13 जनवरी 2025: पंचायत चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट
उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। संयुक्त सचिव आरके गोयल के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव के लिए 8 नवंबर 2024 को और 13 जनवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर देगा।

इसका अर्थ ये हुआ कि निकाय चुनाव के लिए 8 नवंबर तक और पंचायत चुनाव के लिए 13 जनवरी तक वोटर लिस्ट फाइनल हो जाएगी। वहीं इसके अतिरिक्त पंचायत चुनाव में 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग पंचायत चुनाव में मतदाता के रूप में भाग ले पाएंगे, तो ऐसे में जहां एक तरफ शासन-प्रशासन चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से जी जान से जुट गया है। तो वहीं जल्द ही राजनीतिक दलों में भी स्थानीय चुनाव को लेकर के गहमागहमी नजर आएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *