CM Yogi Uttarakhand Visit: तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे योगी,भतीजी की शादी में होंगे शामिल
-
पैतृक गांव पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे हैं। पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया।
सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी सुबह विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। जहां केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव को रवाना हुए। जहां वे मां गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे और बाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी करेंगे। महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट से वापस लखनऊ रवाना होंगे।
6 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव का दौरा करेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे पौड़ी जिले के बिथ्याणी गांव में स्थित माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे। इस मेले में वे किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे और स्थानीय किसानों से संवाद करेंगे।
सीएम योगी का दौरा क्षेत्रीय विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा क्षेत्रीय विकास और ग्रामीण उत्थान को गति देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी के इस दौरे को लेकर उनके पैतृक गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गांव के लोग उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
7 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने परिवार के साथ विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे अपने भतीजे की शादी में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी अपने परिवार से कम ही मिल पाते हैं, ऐसे में यह अवसर उनके लिए और उनके परिजनों के लिए बेहद खास होगा।
ग्रामीण सीएम योगी के तैयारियों में जुटे
परिवार और स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, शादी समारोह पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं गांव के लोग भी इस खुशी के मौके पर बड़े उत्साह से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी को अपने गांव से विदा लेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे को उत्तराखंड की राजनीति और सांस्कृतिक जुड़ाव के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड से गहरा नाता है, क्योंकि वे मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। उनकी जड़ें इसी पर्वतीय क्षेत्र में हैं, और वे समय-समय पर यहां के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करते रहते हैं।