UCC Uttarakhand: 26 जनवरी से लागू हो सकती है यूसीसी, कैबिनेट में नियमावली मंजूर
-
राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
UCC Uttarakhand: उत्तराखंड में यूसीसी को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कुछ दिन पूर्व ही यूसीसी को लागू करने के लिए बनाई गई नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने के बाद आज यानी सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। ऐसे में अब राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किए जाने का रास्ता एकदम साफ हो गया है।
राज्य के नागरिकों को मिलने जा रही है UCC की सौगात ! pic.twitter.com/fdLBg3Jzqe
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
राज्य में 26 जनवरी से यूसीसी कानून लागू हो सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
#WATCH | Dehradun | On UCC, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "We had promised the people of Uttarakhand in 2022 that we will bring the UCC Bill as soon as our government is formed. We brought it. The draft committee drafted it, it was passed, the President approved it and… pic.twitter.com/H2hjD1qoi6
— ANI (@ANI) January 20, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 विस चुनाव में वायदा किया था कि वह राज्य में यूसीसी लागू करवाएंगे। चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार ने यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करा दी थी। उसके बाद यूसीसी कैबिनेट में पास कर विधेयक राज्यपाल को भेज दिया गया था। इतना ही नहीं पिछले साल ही राष्ट्रपति ने भी यूसीसी विधेयक को मंजूरी दे दी थी। आज धामी कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली में आंशिक संशोधन पर मुहर लगा दी है।
उत्तराखंड देवभूमि है इसमें जिहाद के लिए कोई स्थान नहीं है। pic.twitter.com/AyPqCX9yjx
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2025
विधि विभाग के पास भेजी थी नियमावली
नियमावली में आंशिक संशोधन को लेकर शासन स्तर से गठित विशेषज्ञ समिति ने नियमावली को परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेज था। विधि विभाग के परीक्षण के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी।
Uttarakhand Cabinet approves Uniform Civil Code manual
Read @ANI Story | https://t.co/zYDVMGwR6K
#UCC #Uttarakhand pic.twitter.com/lJrqmJYuIL— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2025
कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। राज्य में इस वक्त निकाय चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। इसी को देखते हुए शासन ने निर्वाचन आयोग से बैठक की अनुमति मांगी थी। आयोग की अनुमति पर आज कैबिनेट बैठक हुई।
UCC: उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड
UCC पर बड़ा ऐलान, अमित शाह ने कहा-हर राज्य में लागू करेंगे समान नागरिक संहिता
UCC Portal: UCC Portal: बिना अटके एक साथ 30 हजार एंट्री के अलावा साइबर सुरक्षा का भी रखा पूरा ध्यान
UCC: उत्तराखण्ड में लागू करने के लिए नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट सौंपा
UCC के बारे में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता भी लाई जाए
Uttarakhand News: उत्तराखंड में यूसीसी जल्द, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिर दिए संकेत
–