उत्तराखण्डः नैनीताल शिक्षकों ने भरी हुंकार बोले सरकार हमारी मांग पूरी करे
- CEO कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन
राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के शिक्षकों ने शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, भीमताल में प्रधानाचार्यों के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि सरकार की ओर से प्रधानाचार्यों के पदों पर सीधी भर्ती करने से शिक्षक और शिक्षिकाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिला मंत्री नमिता पाठक ने कहा कि शिक्षक अपनी मांग को पूरा कराकर ही रहेंगे।
डॉ. कन्नू जोशी नवेंदु मठपाल राजकुमार चौधरी जगदीश सिंह बिष्ट डॉ. गोकुल मर्तोलिया ने कहा कि मांग पूरी होने तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टम्टा ने भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित व जनजाति को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कहीं।
प्रभारी सीईओ पुष्कर लाल टम्टा को ज्ञापन देने वालों में गिरीश जोशी, संगीता जोशी, त्रिलोक बृजवासी, रश्मि पांडे, गिरीश कांडपाल, हिमांशु पांडे, डॉ दिनेश जोशी और भुवन पांडे आदि शमिल रहे।