थर्रा उठी उत्तराखंड की धरती: पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, वीडियो आया सामने
- धारचूला-तवाघाट एनएच पर दरकी पहाड़ी, हाईवे हुआ बंद
देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी भूस्खलन हुआ है। धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके में निरीक्षण के लिए पहुंची है।
पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित हुआ था। जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई और 2 घंटे के भीतर ही यातायात को सुचारू कर दिया गया है। pic.twitter.com/C6Oy1g6mpA
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 21, 2024
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "It has been reported that traffic has been affected due to a landslide on the Tawaghat-Dharchula National Highway in Pithoragarh district. It is a matter of relief that there has been no loss of life. The district administration and the… pic.twitter.com/4OgaNtTM6V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2024
सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।