Uttarakhand: विकसित की जा रहीं छह अरोमा वैली

0
  • सीएम धामी ने जीबी पंत विवि में 116वें किसान मेले और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
  • नवाचार : सुगंघ खेती की बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर स्थित जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 116वें अखिल भारतीय किसान मेले और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध और प्रशिक्षित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सुगंध खेती को भी बढ़ावा देने के लिए छह अरोमा बैली विकसित करने पर काम कर रहीं है।

धामी ने बिवि में मेले का उद्घाटन करने के बाद प्रदर्शनी में लगाई विभिन्‍न स्टॉलों का निरीक्षण किया। गांधी हॉल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसान मेले प्रदेश के किसानों की उन्नति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके माध्यम से वैज्ञानिक, किसान एवं उद्यमी एक हो स्थान पर कृषि संबंधी नई तकनीकों और जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

हर साल होने वाला मेला कृषि का कुंभ है। सीएम ने कार्यक्रम स्थल से विवि में स्थापित हरेला उद्यान का वर्चुअल उद्घाटन करनके साथ ही विवि से प्रकाशित साहित्य का बिमोचन भी किया। इस दौरान प्रगतिशील किसान अल्मोड़ा के शंकर सिंह बिष्ट, चंपावत के भीम सिंह महर, हरिद्वार के ओमवीर सिंह, पिथौरागढ़ के केशर दत्त, चमोली की लक्ष्मी देवी, नैनीताल के प्रताप सिंह, देहरादून के इंदर सिंह नेगी, ऊधमसिंह नगर से अनिल दीप सिंह और रुद्रप्रयाग की सुनीता देवी को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बद्री गाय का क्लोन जल्द आएगा : कुलपति
कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश की जीडीपी में इजाफा हुआ है। विवि की ओर से तैयार किया गया बद्री गाय का क्लोन भी जल्द आने वाला है। आरइंसौआर ने दलहन कौ 28 प्रजातियां स्वीकृत की हैं, इनमें 10 विवि की हैं। दो साल में बिवि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सात एमओयू किए हैं। ड्रोग व एआई तकनीक पर भी कार्य किया जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंभान परिषद के उपमहानिदेशक यूएस गौतम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या दो बड़ी चुनौतियां हैं। किसान उद्यमी बनेगा तो देश विकसित होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *