Religious Tourism: देवभूमि के गुंजी में शिवधाम निर्माण के लिए केंद्र से मिले 17.86 करोड़ रुपये
-
पिथौरागढ़ जिले के गुंजी स्थित मनीला में 70 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, पर्यटन विभाग ने भेजा प्रस्ताव
देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कैलाश यात्रा पथ के गुंजी स्थित मनीला में 70 करोड़ को लागत से बनने वाले शिवधाम के लिए पहले चरण में केंद्र सरकार की ओर से 17.86 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग को जारी हो गए हैं। अब कार्यदायी संस्था लोक निर्माण जिभाग अगले महीने टेंडर प्रक्रिया जारी करेगी।
12 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदि कैलाश के दर्शन के बाद से बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पर्यटन मंत्रालय की ओर से व्यास घाटी के गुंजी में शिवधाम बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 30-35 हेक्टेयर भूमि की जरूरत बताई गईं। राजस्थ विभाग को ओर से फिलहाल 25 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की गई है।
जिला पर्यटन अधिकारी कोर्ति चंद्र आर्या ने बताया कि शिवधाम बनाने के लिए केंद्र सरकार को 70 करोड़ रुपये को डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि इसमें से पर्यटन विभाग को पहले चरण की धनराशि हस्तांतरित हो गई है। बता दें कि, धारचूला का गुंजी गांव कैलाश मानसरोयर यात्रा का पहला पड़ाव है। यहां से यात्री आदि कैलाश, पार्वती कुंड, गौरी कुंड, ओम पर्वत, व्यास गुफा आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए रवाना होते हैं। पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर यात्रा पथ काफी पौराणिक माना जाता है। गुंजी में शिवधाम बनने से शिव भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी।
कार्य: जो पहले चरण में किए जाएंगे
शिवधाम के पहले चरण में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, त्रिशूल प्लाजा, नंदी द्वार, त्रिशूल स्टेच्यू, विजिटर सेंटर, चार हाट (दुकान), दो सिंगल स्टोरी कॉटेज, चार डयल स्टोरी कॉटेज, सात टेंट प्लेटफार्म, रेस्टोरेंट, टॉयलेट ब्लॉक और पर्यटकों के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा।