Pushpa Memorial Foundation: दिव्यांग बच्चों की मदद को आगे आया
हल्द्वानी। भीषण गर्मी के बीच पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों को तेज गर्मी से बचाने के लिए सराहनीय पहल करते हुए हल्द्वानी स्थित दिव्यांग बच्चों के केंद्र को पंखे प्रदान किए गए। दरसअल पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बीच रविवार को फाउंडेशन के संस्थापक गुंजन तिवारी ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ हल्द्वानी, फतेहपुर ग्राम नंदपुर में स्थित दिव्यांग बच्चों के केंद्र ‘सेवालय’ का दौरा किया।
रविवार को दिव्यांग बच्चों के केंद्र सेवालय में पहुंचे पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक गुंजन तिवारी ने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति का छोटा सा सहयोग किसी के चेहरे की मुस्कान बन सकता है।
इस अवसर पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन की और से सेवालय को पंखे प्रदान किए गए। साथ ही ट्रस्ट की ओर से भविष्य में भी बच्चों की सहायता जारी रखने का संकल्प लिया गया। ज्ञात हो की पूर्व में भी फाउंडेशन हल्द्वानी में इस तरह के कई सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी कर चुका है।
इस अवसर पर पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक गुंजन तिवारी ने समाज कल्याण के प्रति फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जन कल्याण के बारे में भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
वहीं पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से किए गए इस सेवा कार्य को लेकर दिव्यांग बच्चों के केंद्र ‘सेवालय’ के प्रशासक रोहित जोशी ने इस अवसर पर गुंजन तिवारी जी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक गुंजन तिवारी सहित गिरीश, जीवन टम्टा, सेवालय के प्रशासक रोहित जोशी आदि उपस्थित रहे।