मुंबई में ED office की इमारत में लगी आग, इसी दफ्तर में रखे हैं कई नेताओं के खिलाफ चल रही जांच के दस्तावेज

0

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में स्थित ईडी दफ्तर (ED office) में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के बेलार्ड एस्टेट इलाके (Ballard Estate area) में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग (Huge fire in Kaiser-e-Hind building) लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है।

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रात करीब ढाई बजे फायर ब्रिगेड को आई कॉल
बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर में कई बड़े राजनेताओं और व्यापारियों के खिलाफ मामलों की जांच के दस्तावेज रखे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 2:31 बजे फायर ब्रिगेड को कर्रिंभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास स्थित बहुमंजिला कैसर-ए-हिंद इमारत में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ने पुष्टि की कि सुबह करीब 3:30 बजे आग लेवल-2 तक बढ़ गई, जिसे आम तौर पर बड़ी आग माना जाता है।

एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक ही सीमित थी. आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वॉटर टावर टेंडर, एक श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस को मौके पर तैनात किया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *