National Games: चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
-
10 हजार पुलिसकर्मी होंगे सुरक्षा में तैनात, ये होंगी व्यवस्थाएं
देवभूमि उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में 10 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे। पुलिस का दावा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में उनके साथ पुलिसकर्मी साए की तरह रहेंगे। राष्ट्रीय खेलों की प्रत्येक गतिविधि सीसीटीवी कैमरों में कैद होगी। दरअसल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उसने फोर्स की ड्यूटी, यातायात प्लान, पार्किंग आदि पर चर्चा की गई। अधिकारियों को समय से सारी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए।
डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि सभी को सजग और सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 28 जनवरी से नौ जिलों में 19 आयोजन स्थलों पर प्रतियोगिताएं होंगी। कुल 44 प्रतियोगिताओं में 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए सभी जनपदों को ग्राउंड लेवल पर सुरक्षा की प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इनकी प्रतिदिन निगरानी की जा रही है।
डीजीपी ने बताया कि त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर पुलिस का उद्देश्य इसे ऐतिहासिक बनाने का है। यह आयोजन उत्तराखंड की क्षमता और सौंदर्य को देश दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है। इसके लिए सकुशल और सुरक्षित तरीके से पूरा करने को उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह तैयार है।
18-01-25 को श्री दीपम सेठ, DGP Sir की अध्यक्षता में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत परिक्षेत्र सहित समस्त जनपद प्रभारियों, Cmdt. एवं मैनेजमेन्ट एजेन्सियों के साथ त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स व्यस्थापन, यातायात प्लान हेतु समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। pic.twitter.com/ujgKBFMmlW
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 18, 2025
इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों से रहेगा समन्वय