National Games: उत्तराखंड में 34 खेलों की तारीखों का ब्योरा जारी
-
यहां पढ़ें कब और किस जगह होंगी प्रतियोगिताएं
देवभूमि उत्तराखंड में होने वालें 38वें राष्ट्रीय खेलों की 34 प्रतिस्पर्धाएं कब और किस स्थान पर होंगी, इसका ब्योरा गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने जारी कर दिया है। यह भी तय हो गया है कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रदेशों की टीम खेलों की तय तारीख से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी।
इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार, सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्योरा मिलने के बाद तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।