Haldwani News: महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, दिए जांच के आदेश

0

हल्द्वानी में महिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने आज बुधवार को जायजा लिया। ज्ञात हो कि हल्द्वानी में महिला अस्पताल के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। सांसद ने यहां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। ऐसे में गुणवत्ता व लेटलतीफी को लेकर सांसद की ओर से नाराजगी भी व्यक्त की गई है। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य तेजी लाने के निर्देश दिए।

मौके पर पहुंचे सांसद भट्ट ने जब निर्माण कार्य में लगाई जा रही दो ईंटों को जांचने की कोशिश अपने हाथों से की, तो आपस में टकराने के साथ ही ईंट दो टुकड़े हो गई। इस पर उन्होंने अधिकारियों से जांच की बात कही। उन्होंने इस दौरान खुद को टेक्निकल एक्सपर्ट न होने के साथ ही इसकी जांच इंजीनियर से कराने की बात कही।

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट 16 अप्रैल को महिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस संबंध में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल का लंबे समय से कार्य चल रहा है और निर्माण कार्य में देरी हो रही है। जिसके चलते अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सांसद भट्ट ने कार्य प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही बेहतर गुणवत्ता और तीव्र ​गति से कार्य को पूरा करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान सांसद भट्ट के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष मधुकर क्षोत्रिय, गौलापार के मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी सहित भाजपा के रंजन सिंह बरगली, गुंजन तिवारी व कमलेश जोशी के अलावा संबंधित अधिकारी व अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *