DevBhoomi: नन्ही सी बच्ची ने सुनाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्…सीएम हुए मंत्रमुग्ध
-
किया पीएम मोदी से मिलाने का वादा
DevBhoomi Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने जब एक नन्ही सी बच्ची ने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् का पाठ सुनाया तो इसे सुनकर सीएम धामी भी मंत्रमुग्ध हो गए। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई इस बच्ची का कायल हो गया है। मासूम सी बच्ची सीएम धामी के सामने से खड़ी होकर ध्यान अवस्था में अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नंदी न्नुते….गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनि विष्णुविलासिनि जिष्णुनुते…गाने लगी तो हर किसी के दिल को छू गई। वहीं सीएम धामी ने इस बच्ची की प्रतिभा से इतने खुश हुए कि उसे प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलवाने का वादा भी कर दिया।
छोटी सी आयु में वैदेही डिगारी ने पूरा महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् गाया है।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने शासकीय आवास में वैदेही द्वारा गाए गए पाठ का विमोचन भी किया और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट कराने का भी वचन दिया।@nanditathhakur @alok_bhatt pic.twitter.com/bzo6025Ix7
— Gandhar Agarwal B+ Positive (@GandharAgarwal) March 25, 2025
सीएम धामी के सामने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् गाने वाली बच्ची का वैदेही बताया जा रहा है। महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् जो कि एक प्राचीन और पवित्र स्तोत्र है, जिसे आदि शंकराचार्य जी ने स्वयं लिखा था।