मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर, मेहनत और संघर्ष के दम पर की सफलता प्राप्त

पटना, मेहनत और संघर्ष के दम पर सफलता की नई मिसाल पेश करते हुए बेलहर के मोहित कुमार ने बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया है।
आर्थिक तंगी नहीं आई पढ़ाई में आड़े, मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर
मेहनत और संघर्ष के दम पर सफलता की नई मिसाल पेश करते हुए बेलहर के मोहित कुमार ने बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया है। मोहित के पिता उपेंद्र पंडित परदेश में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी को कभी अपनी पढ़ाई में आड़े नहीं आने दिया।
मोहित की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल के शिक्षकों और गांववालों ने उनकी सफलता पर गर्व जताया। शिक्षकों का कहना है कि मोहित शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
मोहित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, “सपने बड़े हों तो मेहनत से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है।”
इस उपलब्धि के बाद मोहित को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस सफलता से यह साबित हो गया कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर हौसला बुलंद हो तो सफलता निश्चित है।