Kotdwar News: गुलदार ने बच्चे पर किया जानलेवा हमला

0
  • ताऊ ने बचाई जान

पौड़ी विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने सुबह सात बजे आत्मघाती हमला कर दिया।
ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया। कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है।

-पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनायें
ज्ञात हो कि रुद्रप्रयाग के खलिया गांव में भी एक गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया था।
बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म आये थे। 71 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र वाले उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पिछले कुछ समय में गुलदारों की दहशत काफी बढ़ गई है।

-शौच के लिए आया था बाहर
शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन चार वर्षीय माही शौचालय गये थे, तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। पिता मोहन सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिसके चलते वे घर पर नहीं थे। मोहन सिंह के घर में शौचालय नहीं है वह शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं।

कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है।

-लोगों ने लगाया आरोप
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं, जिससे गुलदार जगह जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं।
देवभूमि में गुलदारों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, ऐसे में भोजन, पानी की तलाश इन्हें जंगल से बाहर रिहायशी इलाकों तक ला रही है। मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव की वजह से दोनों का ही नुकसान हो रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *