हथियारों तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ : पाकिस्तानी संपर्क के दो तस्कर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर हो या पंजाब। नेपाल हो या भारत। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान नशे की खेप के साथ देश में अस्थिरता फैलाने के लिए अफीम के बाद अब हथियारों की तस्करी कर रहा है। पंजाब की सीमा पर हर दिन मादक पदार्थों कि तस्करी का जखीरा पकड़ा जा रहा है।
पंजाब पुलिस ने शनिवार को 4 ग्लॉक-26 पिस्तौल बरामद कर पाकिस्तान से हो रही हथियार तस्करी का खुलासा किया है। पंजाब पुलिस ने बताया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़कर और 4 ग्लॉक-26 पिस्तौल बरामद करके सीमा पार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।
In an intelligence-based operation, Amritsar Rural Police has busted a cross-border smuggling module by apprehending two suspects and recovering 4 Glock-26 pistols
The accused have been in contact with #Pakistan-based smuggler, who has been pushing huge consignments of weapons… pic.twitter.com/9bXIARNKEs
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 21, 2024
पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में थे। जो ड्रोन और अन्य माध्यमों से हथियारों और ड्रग्स की बड़ी खेप को भारतीय क्षेत्र में पहुंचा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।