मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नए साल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर एक सप्ताह तक होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है। श्रम विभाग ने भी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा मालिकों से प्रतिष्ठानों को रात-दिन खोलने का आग्रह किया है। दरअसल देवभूमि उत्तराखंड में हो रही बारिश व बर्फबारी ने लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। सरकार भी सैलानियों के जश्न को लेकर पूरी तरह से तैयारियों के मूड में है। यही वजह है कि 31 दिसंबर की देर रात तक सैलानियों को जश्न मनाने के लिए विशेष छूट देने की तैयारी की जा रही है।
31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ जुट चुकी है। श्रम विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड दुकान और स्थापना अधिनियम 2017 के प्राविधानों के अनुसार, रेस्टोरेंट, होटल व ढाबा आदि को एक सप्ताह 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है।