Uttarakhand Weather: कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, देवभूमि में कई जगह भूस्खलन
- माैसम वैज्ञानिकों की हिदायत : पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्कता के साथ रहें।
Uttarakhand Weather Update Today: देवभूमि त्तराखंड में आज गुरुवार यानि 22 अगस्त को भी माैसम खराब बना हुआ है। बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, चमोली, नैनीताल, पिथाैरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जानकारों की मानें तो आज करीब शाम 7 बजे से बारिश की संभावना है, वहीं बीच मे दोपहर में भी वर्षा हो सकती है।
वहीं, मसूरी में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद शहर में घना कोहरा छाया है। बारिश के बाद पिक्चर पैलेस में भारी भरकम पुश्ता ढह गया। जिससे कई घंटे बाद आवाजाही शुरू हुई। वहीं, किमाड़ी-मसूरी मार्ग पर भी भूस्खलन से कई जगह रास्ता बंद है।
कर्णप्रयाग में भूस्खलन से घरों को खतरा
कर्णप्रयाग में बुधवार देर रात से तेज बारिश जारी है। बारिश के चलते कर्णप्रयाग नैनीसेन मार्ग आईटीआई के पास बंद हो गया है। यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से मलबा आया है, जिससे घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
हाईवे का 70 मीटर हिस्सा ध्वस्त, 10 गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा —
वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से गुरुवार को ताला में कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे का 70 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया जबकि तीन सौ मीटर हिस्से में सड़क वाहनों के चलने लायक नहीं रह गई है। हाईवे ध्वस्त होने से जहां 10 गांवों का तहसील और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है वहीं ग्रामीणों को अब गंतव्य तक जाने के लिए आठ किमी पैदल चलना पड़ेगा।
क्षेत्र में बीते चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन व्यापक प्रभावित हो चुका है। आकाशकामिनी नदी के तेज बहाव से हो रहे कटाव से कुंड-ऊखीमठ-मंडल-गोपेश्वर हाईवे बदहाल हो गया है। मस्तूरा से ताला बाजार से वन चौकी तक हाईवे का तीन सौ मीटर से अधिक हिस्सा भू-धंसाव से बदहाल हो चुका है।
बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, तीन मंजिला मकान का आधा हिस्सा ढहा —
इसके अलावा गुरुवार को ही तड़के भारी बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पंतगांव में तीन मंजिला घर का आधा हिस्सा भर भराकर ढह गया। गनीमत यह रही कि उस हिस्से की ओर सोई महिला की तेज आवाज से नींद खुल गई और वह बाहर की ओर भाग निकली। जिससे उसकी जान बच गई। वहीं आधे हिस्से में स्थित बरामदे में सोए उसके पति व बेटा इसकी चपेट में आने से बच गए।
जानकारी अनुसार, गुरुवार को सुबह से ही बारिश हो रही थी। जिससे पंतगांव में एक पुराने मकान का आधा हिस्सा गिर गया। घटना के समय शशि पांडे(47) दूसरी मंजिल पर सोई थी। पहली मंजिल गिरने की भारी आवाज से उसकी नींद खुल गई और वह बाहर की ओर दौड़ पड़ी। थोड़ी देर में दूसरी मंजिल का आधा हिस्सा भी ढह गया। वहीं, बरामदे में सोने से उसके पति द्वारिका प्रसाद व बेटा आयुष मलबे की चपेट में आने से बच गए।
टिहरी जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण, राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया :
टिहरी जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। हमारी सरकार आपदा प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है। pic.twitter.com/jflWPEepct
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2024
LIVE: टिहरी में अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में संचालित बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
https://t.co/rzaHyJ07pp— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2024
टिहरी जनपद अंतर्गत घुत्तु-पंज्या-देवलिंग पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभावितों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने एवं उनके खान-पान सहित रहने… pic.twitter.com/7DLQaiIZM9
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2024