Somvati Amavasya 2024: हरिद्वार ट्र्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान, सुबह से ही गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर उमड़ी भीड़

0
  • श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

 

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है। साथ ही यातायात रूट डायवर्जन प्लान किया। एक ओर जहांं सोमवार की सुबह से ही सोमवती अमावस्या पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

वहीं ट्र्रैफिक डायवर्जन के तहत भारी वाहनों का प्रवेश रविवार की रात 12 बजे से प्रतिबंधित कर दिया। सोमवार की रात स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। चंडी चौक से वाल्मीकि व शिवमूर्ति चौक और यहां से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी के बीच भी जीरो जोन घोषित किया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात प्लान का सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

यहां से आएंगे वाहन
– दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे।

– यातायात का दबाव बढ़ने पर इन्हें सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा की ओर मोड़कर श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।

– हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से नगला इमरती की ओर से डायवर्ट कर लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर से कनखल लाकर बैरागी कैंप पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

– पंजाब व हरियाणा से आने वाले वाहन भगवानपुर से नगला इमरती, बहादराबाद बाईपास से हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी होकर अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू भेजा जाएंगे।

– दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को भी बैरागी कैंप मोड़ दिया जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

– देहरादून, ऋषिकेश से स्नान के लिए आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

– सिडकुल व शिवालिक नगर की ओर से स्नान के लिए आने वाले वाहन भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में भेजे जाएंगे।

व्यवस्था: आटो विक्रम व ई-रिक्शा के लिए  

– देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो और विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।

– ज्वालापुर से आने वाले आटो व विक्रम, ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।

– जगजीतपुर से आने वाले आटो और विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।

– कनखल से आने वाले आटो, विक्रम व ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस भेजेंगे।

– बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम, आटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहा से वापस जाएंगे।

– हिलबाईपास से आने वाले आटो, विक्रम और ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *