Uttarakhand Olympic Games: पांचवें राज्य ओलंपिक खेल 2024 का विधिवत हुआ समापन
- मंडल आयुक्त दीपक रावत ने कहा खेलों का चल रहा स्वर्ण युग
पांचवें राज्य खेलों के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान में देश-प्रदेश में खेल का स्वर्ण युग चल रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। दीपक रावत ने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलने से न उनका आत्म विश्वास ऊंचा रहेगा बल्कि वे अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब भी रहेंगे।
इस दौरान बालकों में सर्वाधिक पांच स्वर्ण पदक जीतने पर हरिद्वार के पार्क को इलेक्ट्रिक बाइक दी गई। वहीं बालिका वर्ग में सबसे ज्यादा चार स्वर्ण पदक अपने नाम करने वालीं टिहरी की सोनिया को इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनको प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी सेवा में भी लाभ दे रही है। ढांचागत विकास के साथ ही सीएम उदीयमान खिलाड़ी जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।
दीपक रावत ने कहा कि खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्राप्त होने के साथ ही अपने आत्मविश्वास को हमेशा ऊंचा रखना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मेडल भी प्रदान किए।
वहां पर दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ मनोज शर्मा सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
करीब छह हजार खिलाड़ियों ने लिया भाग
राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी व कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने सभी का आभार जताया। राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों में कुल 33 खेल आयोजित किए गए। जिनमें से 22 खेल ऊधम सिंह नगर में आयोजित हुए। राज्य खेलों में करीब छह हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
देहरादून सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने के साथ प्रथम तो उधमसिंह नगर दूसरे स्थान पर रहा
पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में देहरादून जिला 74 गोल्ड के साथ पहले स्थान पर रहा। मेजबान ऊधमसिंह नगर 52 गोल्ड के साथ दूसरे तो नैनीताल तीसरे पायदान पर रहा। राज्य खेलों में उत्तरकाशी ही एकमात्र ऐसा जिला रहा, जिसके खाते में एक भी स्वर्ण पदक नहीं गया।
राज्य खेल में मेडल के जिलानुसार आंकड़े
जिला स्वर्ण रजत कांस्य
देहरादून 74 46 58
यूएस नगर 52 71 53
नैनीताल 33 37 57
हरिद्वार 35 29 23
चंपावत 10 05 03
पौड़ी 24 21 33
पिथौरागढ़ 13 07 17
अल्मोड़ा 07 06 09
बागेश्वर 03 09 05
टिहरी 09 03 14
चमोली 01 06 00
रुद्रप्रयाग 01 03 03
उत्तरकाशी 00 01 05