ड्राई स्किन के लिए कैसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी, गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट

नई दिल्ली, गर्मियों के मौसम में मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। इसका इस्तेमाल कई तरीकों से स्किन पर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं अलग-अलग स्किन टाइप के मुताबिक इसे कैसे लगाएं।
गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट है मुल्तानी मिट्टी, जानिए स्किन टाइप के मुताबिक कैसे लगाएं
गर्मियों में स्किन से जुड़ी तमाम समस्याएं होती रहती हैं। इन दिक्कतों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका सही स्किन केयर को फॉलो करना है। गर्मी में स्किन को कूल और हाइड्रेट रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। गर्मियों में जरा सी देर धूप में निकलने के कारण टैनिंग हो जाती है और चेहरा बेजान नजर आने लगती है। वहीं बहुत ज्यादा पसीने की वजह से पिंपल, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी होने लगते हैं। स्किन की इन समस्याओं से निपटने में मुल्तानी मिट्टी मदद करती है। अच्छी बात यह है कि मुल्तानी मिट्टी आपको आसानी से मिल जाएगी और इसका इस्तेमाल भी आसानी से स्किन पर किया जा सकता है। जानिए, गर्मियों में स्किन टाइप के मुताबिक कैसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी।
कैसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले मुल्तानी मिट्टी में दूध डालें और इसका पेस्ट बना लें। फिर इसमें शहद और बादाम तेल की कुछ बुंदे डालें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरे को धो लें। फेस पैक बनाने में दूध और शहद का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को एक्सट्रा नमी देता है। इसके अलावा बादाम का तेल स्किन को सॉफ्ट और पोषण देने में मदद कर सकता है।
कैसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी तो गुलाब जल के साथ भिगो लें। फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, सूखने के बाद धोएं। गुलाब जल तेल उत्पादन को शांत करने में मदद करता है। इसके अलावा नींबू का रस हल्के मुंहासों और दाग-धब्बों से निपटने में मदद कर सकता है।