Devbhoomi: उत्तराखंड के इन जिलों में बनेंगे सड़क-पुल

0
  • केंद्रीय सड़क निधि सीआरएफ से मिलेंगे 454 करोड़

देवभूमि उत्तराखंड में केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के माध्यम से कई जिलों में 12 सड़क और पुल का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने योजना को अनुमति दे दी है। इन कामों में करीब₹ 454 करोड़ खर्च होंगे।  सीआरएफ से चंपावत जिले में काठगोदाम-खुटानी-देवीधुरा पंचेश्वर मोटर मार्ग का सुधारीकरण, हरिद्वार में हेतमपुर में पथर रोह नदी और सलोनी नदी पर सेतु के नवनिर्माण का काम होगा। चमोली में नंदानगर से घाट बाजार ब्लाक तक सड़क चौड़ीकरण, ऊधमसिंह नगर में खटीमा-मेलाघाट में सड़क सुदृढ़ीकरण, सड़क सुरक्षात्मक और गदरपुर-मटकोटा मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा।

पौड़ी गढ़वाल में घट्टू घाट से बीरोंखाल तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण, गंगा-भोगपुर के पास बीन नदी पर पुल, मरचूला-पौड़ी मोटर मार्ग पर सतह सुधार और सड़क सुरक्षा के कार्य होंगे। अल्मोड़ा में मरचूला-सराईखेत तक सड़क सुदृढ़ीकरण और थल से सतसिलिंग मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण होगा। इसके अलावा उत्तरकाशी में मोरी-नैटवाड़-जखोल मोटर मार्ग का हाट मिक्स और सड़क सुदृढ़ीकरण का काम होगा।

लोनिवि सचिव डॉ.पंकज पांडेय ने मंत्रालय से संबंधित कार्याें के करने की अनुमति मिलने की पुष्टि की है। एनएच मुख्य अभियंता दयानंद का कहना है कि जो कार्य स्वीकृत होते हैं, उसे किया जाता है। फिर इसकी प्रतिपूर्ति सीआरएफ के माध्यम से होती है। अब स्वीकृत कार्याें को किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *