Good News: : दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शुरू

0
  • यात्रियों को लेकर पहुंचा जहाज; फूल माला पहनाकर किया स्वागत

देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा आखिरकार शुरू हो गई है। गुरुवार यानि बृहस्पतिवार को 42 सीटर विमान दिल्ली से 21 यात्रियों को लेकर नैनीसैनी पहुंचा। यहां पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मयूख महर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का फूल मालाओं और छोलिया नृत्य से स्वागत किया।

पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा कि दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना जिले के हर व्यक्ति के लिए गौरव की बात है। इससे जिले में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सीमांत जिले से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना विकास के नए द्वार खोलेगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुवली विमान सेवा का शुभारंभ कर कहा कि भाजपा सीमांत के विकास के लिए गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सीमांत की जनता से किया वादा निभाते हुए दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू की है।

विधायक मयूख महर ने कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विमान सेवा शुरू करने के लिए सरकार का धन्यवाद करती है। पहले दिन नैनीसैनी से 27 यात्री विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *