Dehradun Airport: नई हाईटेक एंबुलेंस शुरू, कैमरों और जीपीएस से है लैस
-
इमरजेंसी में यात्रियों की मदद के लिए…
देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून हवाई अड्डे पर नए साल 2025 के पहले दिन यात्रियों की आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए अग्निशमन वाहन दस्ते में एक और नई हाईटेक एंबुलेंस को शामिल किया गया है। नई एंबुलेंस के शामिल होने से फायर सर्विस के पास कुल चार एंबुलेंस हो जाएंगी।
इस नई एंबुलेंस का एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नई एंबुलेंस में अत्याधुनिक सुविधाएं और उपकरण शामिल हैं। जिनमें तीन उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे, जीपीएस प्रणाली, रेससिटेशन किट, सक्शन मशीन, ऑक्सीजन सपोर्ट, दवाइयां और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। इन सुविधाओं के माध्यम से एयरपोर्ट पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए मदद दी जा सकेगी।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, एयरपोर्ट पर टर्मिनल के अंदर एक चिकित्सा कक्ष स्थापित किया गया है। यात्रियों की तबीयत बिगड़ने या विमान में कोई आपात स्थिति आने पर यात्रियों को सुरक्षित चिकित्सा कक्ष या अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा।
कहा, एयरपोर्ट का फायर सर्विस एआरएफएफ केटेगरी के उच्च मानदंडों को अपनाता है। फायर सर्विस के पास आपातकालीन वाहन दस्ते में दो विदेशी कंप्यूटरीकृत अग्निशमन वाहन (सीएफटी), एक स्टैंड बाय अग्निशमन वाहन और तीन एम्बुलेंस शामिल हैं। इस अवसर पर डीजीएम नितिन कादियान और फायर सर्विस के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।