Powerful Indians: ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में सीएम धामी 32वें स्थान पर, 2024 के मुकाबले रैंकिंग में आया जबरदस्त उछाल

0
  • 100 सर्वाधिक ताकतवर भारतीय हस्तियों की 2025 की लिस्ट जारी

  • सीएम धामी सबसे युवा प्रभावशालियों में से एक

List of the 100 most powerful Indians: 100 सर्वाधिक ताकतवर भारतीय हस्तियों की प्रतिष्ठित समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की ओर से लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वीं रैंक हासिल हुई है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी पिछले साल 61वें स्थान पर थे। वहीं इस बार मुख्यमंत्री धामी की रैंक में जबरदस्त उछाल आया है।

 

रैंकिंग: ये है आधार

यूसीसी (UCC) – अन्य राज्यों के लिए बनी ब्ल्यू प्रिंट


इंडियन एक्सप्रेस की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस शानदार रैंकिंग के लिए उनके पिछले एक साल के कार्यकाल को आधार बनाया गया है। जिसमें उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने को सबसे महत्वूपर्ण कदम बताया गया है। अखबार के मुताबिक उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए ब्ल्यू प्रिंट की तरह काम कर रही है। इसके बाद गुजरात ने भी अपने यहां समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन कर लिया है।

 

 

राजनैतिक स्थिरता (Political stability) –

इंडियन एकसप्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में राजनैतिक स्थिरता कायम करने का भी श्रेय दिया है। अखबार के मुताबिक उत्तराखंड में 2017 से 2022 के बीच तीन- तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में राजनैतिक स्थिरता लौट आई है। अखबार ने राष्ट्रीय खेलों के जरिए उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की तारीफ की है।

चुनावी सफलता (Electoral success)-

अखबार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामकाज का मूल्यांकन करते हुए कहा है कि, उनके नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है। अब उनका लक्ष्य 2027 विधानसभा चुनाव है।
एक तरफ जहां उत्तराखंड को पहले स्विंग स्टेट के रूप में जाना जाता था, जहां हर चुनाव में सरकार बदलाव होने की स्थिति में रही। वहीं सीएम धामी के आने के पश्चात से देवभूमि उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनी है। वहीं इस दौरान दोनों लोकसभा चुनावों में भाजपा का शानदार प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा लगातार जीत दर्ज करवाती रही।
देश के 100 ताकतवर लोगों की हर साल जारी की जाती है लिस्ट
इंडियन एक्स्रपेस समूह हर साल देश के 100 ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें राजनीति, लोक प्रशासन, उद्योग- कारोबार, सिनेमा, खेल सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को उनके कार्यों और इसके असर के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। इस साल की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम स्थान पर रखा गया है। दूसरे स्थान पर गृहमंत्री अमित शाह, चौथे स्थान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को रखा गया है। साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अड़ानी, जय शाह, एनएसए अजित डोभाल, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय, अल्लू अर्जुन, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सहित यूपी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई विपक्षी नेताओं को स्थान प्रदान किया गया है।
सर्वाधिक युवा प्रभावशालियों में धामी
अखबार की लिस्ट में 49 वर्षीय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वां स्थान प्रदान किया गया है। इस लिस्ट में 50 वर्ष से कम उम्र की बहुत कम राजनीतिक हस्तियां हैं जिनमें से एक सीएम धामी भी हैं।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *