Powerful Indians: ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में सीएम धामी 32वें स्थान पर, 2024 के मुकाबले रैंकिंग में आया जबरदस्त उछाल
-
100 सर्वाधिक ताकतवर भारतीय हस्तियों की 2025 की लिस्ट जारी
-
सीएम धामी सबसे युवा प्रभावशालियों में से एक
List of the 100 most powerful Indians: 100 सर्वाधिक ताकतवर भारतीय हस्तियों की प्रतिष्ठित समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की ओर से लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वीं रैंक हासिल हुई है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी पिछले साल 61वें स्थान पर थे। वहीं इस बार मुख्यमंत्री धामी की रैंक में जबरदस्त उछाल आया है।
रैंकिंग: ये है आधार
यूसीसी (UCC) – अन्य राज्यों के लिए बनी ब्ल्यू प्रिंट
इंडियन एक्सप्रेस की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस शानदार रैंकिंग के लिए उनके पिछले एक साल के कार्यकाल को आधार बनाया गया है। जिसमें उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने को सबसे महत्वूपर्ण कदम बताया गया है। अखबार के मुताबिक उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए ब्ल्यू प्रिंट की तरह काम कर रही है। इसके बाद गुजरात ने भी अपने यहां समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन कर लिया है।
राजनैतिक स्थिरता (Political stability) –
अखबार की लिस्ट में 49 वर्षीय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वां स्थान प्रदान किया गया है। इस लिस्ट में 50 वर्ष से कम उम्र की बहुत कम राजनीतिक हस्तियां हैं जिनमें से एक सीएम धामी भी हैं।