Uttarakhand: सीएम धामी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले- जनहित में पार्टी ने लिए साहसिक निर्णय
-
उत्तराखंड सरकार के तीन साल पर होने पर सीएम की पत्रकारवार्ता (03 years of Dhami Sarkar)
देवभूमि उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षोंं में पार्टी ने जनहित में साहसिक कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन वर्षों को देवभूमि के लिए शानदार, ऐतिहासिक और इतिहास निर्माण करने वाला बताया। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में युवा उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री की अच्छी सोच, मेहनत और दृढ़ शक्ति से तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।
#WATCH | Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "I have asked all the departments to present three to five game-changer policies pertaining to their department… We are reviewing how we can improve our GST collection, the challenges we have to face in the next 10… pic.twitter.com/FEvG39lvpE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 22, 2025
सीएम ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे हुए। हमारी प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी एवं उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है। समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए।
. @pushkardhami सरकार के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 मार्च से "जन सेवा" थीम के अंतर्गत प्रदेशभर में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों के संबंध में ऊधम सिंह नगर के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा इन शिवरों का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के… pic.twitter.com/peyEqG4cVD
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) March 19, 2025
सीएम धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विकट परिस्थिति के दौरान भी जनता ने अपना हाथ हमपर रखा। हमारी पार्टी पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हद्य से देवतुल्य जनता का धन्यवाद देता हूं।
Dehradun, Uttarakhand: BJP leader Suresh Joshi says, "In the past three years, young Chief Minister Pushkar Singh Dhami has demonstrated strong willpower and youthful vision, making significant progress for Uttarakhand. His work will serve as a milestone for the state.… pic.twitter.com/piXDWLaQ2s
— IANS (@ians_india) March 21, 2025