सीएम धामी सख्त: अधिकारियों को दिए निर्देश देते हुए कहा- निजी जिम्मेदारी समझें, जनता के कामों को उलझाएं नहीं…सुलझाएं

0
cm dhami strict instructions to officials

cm dhami strict instructions to officials

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता के कार्यों को उलझाने के बजाय उनके जल्द समाधान की पहल करें। कई बार अधिकारियों के खिलाफ ऐसी शिकायतें आती हैं। सीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनसमस्याओं को निजी जिम्मेदारी समझें और उनका निराकरण करें।

सोमवार को राज्य अतिथि गृह में सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों और विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी समन्वय के साथ बेहतर योजना तैयार कर उनका क्रियान्वयन करें। सीएम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कहा कि आए दिन सोशल मीडिया पर बिजली खपत से ज्यादा बिल आने की शिकायत मिलकी हैै। उन्होंने उर्जा निगम के चीफ इंजीनियर को दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के सुधार के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बिजली घरों में जनसुविधा के लिए बिजली बिल सुधार की व्यवस्था कराने के लिए कहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *