Chardham Yatra 2025: तीर्थयात्रियों को एक क्लिक में मिलेगी यात्रा से जुड़ी हर जानकारी
-
QR कोड की सुविधा
इस बार चारधाम यात्रा पर देवभूमि आने वाले तीर्थयात्रियों को एक क्लिक में यात्रा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आसानी से मिलेगी। इसके लिए पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर क्यूआर कोड तैयार किया है। इसे यात्रा मार्ग और चेकपोस्ट पर लगाया जाएगा।
आईजी रेंज राजीव स्वरूप ने बताया, क्यूआर कोड के जरिए यात्रियों को पार्किंग, ट्रैफिक प्लान, हेली रजिस्ट्रेशन व हॉल्टिंग प्वाइंट्स आदि सूचनाएं आसानी से मिल सकेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसे 14 भाषाओं में बनाया जाएगा। साथ ही एक हेल्पबुक जारी की गयी है। इसमें चारधाम यात्रा रूट पर लगे सभी कर्मचारियों को आपसी समन्वय, यात्रियों को सही जानकारी प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
यह होंगे पुलिस अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश
– कपाट खुलने से पहले यात्रा से संबंधित सभी तैयारियों को हर हाल में पूरा कर लिया जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा सुगम व सुरक्षित बन सके।
– पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन के माध्यम से सघन निगरानी की जाए।
– चारधाम में जनपद और बाहर से आने वाले अतिरिक्त पुलिस बल के रहने की व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।
– यात्रा अवधि के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से स्वयं भ्रमणशील रहें और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
– यात्रा शुरू होने से पहले सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन और होटल व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठकें करनी होंगी।
– यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।