Cabinet Decision: लखपति दीदी बनाने के लिए खुलेंगे इन्क्यूबेटर सेंटर

0
  • कैबिनेट की मंजूरी, हवालबाग व कोटद्वार में खुलेंगे सेंटर

मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत लखपति दीदी बनाने के लिए अल्मोड़ा जिले के हवालबाग व पौड़ी जिले के कोटद्वार में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक सेंटर के लिए 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा क्लस्टर स्तरीय संगठन में महिला व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 15.40 करोड़ की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना में नए प्रावधानों को शामिल करने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में और अधिक अवसर मिलेंगे। योजना के लिए 2.30 करोड़ की धनराशि देने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

डिजिटल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के लिए 75 लाख व राष्ट्रीय स्तर के राज्य में आयोजित होने वाले दो सरस मेलों के आयोजन के लिए प्रति मेला 11.12 लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि, ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 2016 में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना शुरू की थी। इसमें नए प्रावधानों के लिए धनराशि का प्रावधान करने से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *