Bhimtal Accident: सीएम धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल, डॉक्टरों को दिए निर्देश
- हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी…
सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे में हुए घायलों का हाल जाना और डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए और घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि, सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुंच कर भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए… pic.twitter.com/htwqrXYJxw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 26, 2024
इस दौरान कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Bhimtal Bus Accident: देखते ही देखते खाई में समाई बस और ऐसे उड़े परखचे कि कहीं गिरी छत तो कहीं गिरी सीटें