UKSamachar: आदि कैलाश यात्रा मार्ग में भूस्खलन से फंसे 46 यात्रियों का हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू

0
  • सीएम धामी ने खुद की पूरे अभियान की निगरानी

भूस्खलन के चलते मार्ग बंद होने से आदि कैलास यात्रा मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर फंसे 46 यात्रियों का रविवार को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। ये यात्री दिल्ली, पंजाब और तमिलनाडु राज्यों के हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सोमवार को नारायण आश्रम में रुके यात्रियों को हेली सेवा के द्वारा उनका भी रेस्क्यू किया जाएगा।

ज्ञात हो कि रेस्क्यू अभियान के सफल संचालन पर सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के डीएम और एसएसपी संग एनडीआरएफ, एसएसबी और सिविल एविएशन की टीम को बधाई देने के साथ-साथ उनकी सराहना भी की।
सीएम धामी के निर्देश पर ही यह पूरा रेस्क्यू अभियान चला और उन्होंने खुद इस अभियान की निगरानी भी की।

धामी ने कहा यात्रियों की सुरक्षा ही सरकार की सर्वप्रथम प्राथमिकता है। देश विदेश के यात्री सुरक्षित माहौल में यात्रा कर सकें, इसके लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। यात्रियों को यात्रा के दोैरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार सदैंव तत्पर है।

इसी दौरान सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आदि कैलास मार्ग के कई स्थानों पर अलग-अलग स्थानों से आये यात्री फंस गए थे। इसकी सूचना उन्हें जिला प्रशासन ने दी।

इसके बाद से ही हेलिकाॅप्टर से यात्रियों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाने का फैसला सीएम धामी द्वारा किया गया। इसके बाद रविवार को कई जगहों से 46 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। ज्ञात हो कि यात्री 13 सितंबर को बारिश के दौरान हुए भूस्खलन में फंस गए थे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक दल में शामिल स्वदेश नंदचहल नाम के एक यात्री की स्वास्थ्य खराब होने से मौत भी हो गई थी।

खोले गए 60 अवरुद्ध मार्ग
सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर बंद एवं अवरुद्ध मार्गों को धीरे धीरे खोला जा रहा है। सीएम ने संबंधित विभागों को बंद मार्गों को जल्द खोलने की हिदायत भी दी है।

60 अवरुद्ध मार्गों को पिछले 24 घंटो के भीतर खोल लिया गया है। सचिव आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में सोमवार को सभी जिलों के प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन भी किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *