युवा आपदा मित्र योजना: देवभूमि में चार हजार से अधिक स्वयंसेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
-
Uttarakhand News: युवा आपदा मित्र योजना…
देवभूमि उत्तराखंड में में युवा आपदा मित्र योजना के तहत 4310 स्वयंसेवकों को आपदाओं का सामना करने में सक्षम तथा फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में दक्ष बनाया जाएगा। सोमवार को सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास वीके सुमन ने योजना को लागू करने को लेकर एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र तथा भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों के संगठनों के प्रतिनिधियों व यूएसडीएमए के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास वीके सुमन के अनुसार इस योजना का उद्देश्य समुदायों को व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से आपदाओं का सामना करने में सक्षम बनाना है। ताकि किसी भी आपदा के समय वे राहत और बचाव कार्यों के साथ ही आपदा न्यूनीकरण और प्रबंधन के प्रयासों में अपना योगदान दे सकें।