J&K: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर पाक की गोलीबारी, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

0

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में भारत-पाकिस्तान की सेना (Indo-Pakistani Army) के बीच गोलीबारी (Firing) चल रही है. इस गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जवान को गोली लग गई और वह शहीद हो गए हैं. बता दें कि 7 मई को भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया है, इसके बाद से सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है।

पुंछ सेक्टर में बुधवार को हुई भारी गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार को हुई भारी गोलीबारी के बीच पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए. वह 5 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे. भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने उनके बलिदान को सलाम किया है. व्हाइट नाइट कोर के जीओसी और सभी जवानों ने लांस नायक दिनेश कुमार की बहादुरी और देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सेना ने यह भी कहा कि वह पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किए गए हमलों के पीड़ितों के साथ खड़ी है. इन हमलों ने इलाके में तनाव और डर का माहौल पैदा कर दिया है।

उधर, भारत द्वारा आतंकियों के अड्डों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार रात देश को संबोधित करते हुए तीखा बयान दिया और भारत को कड़े परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी. शहबाज शरीफ ने कहा, ‘भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

पाक प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया. पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि बुधवार रात एक बजकर पांच मिनट से रात डेढ़ बजे तक 25 मिनट के भीतर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 5 जगह पर और पाकिस्तान में सीधे घुसकर 4 जगह पर भारत ने आतंक के 9 बड़े ठिकानों को मिट्टी-मिट्टी कर दिया. जिसमें हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर तक के आतंक के वो अड्डे, मरकज शामिल हैं, जहां पर करीब तीन दशक से हाफिज और मसूद आतंकवादियों को ट्रेनिंग कराके भारत में हमले कराते रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *