Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग पांच या छह अप्रैल से शुरु!

0
  • तैयारियां हो चुकी हैं पूरी

देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग पांच या छह अप्रैल को शुरू हो सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी।

ऐसे में देश दुनिया से चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने के लिए हेली सेवा की बुकिंग का बेसब्री से इंतजार रहता है। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलिपैड से पवन हंस, ट्रांस भारत, थंबी, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल, एयरो एयर क्राफ्ट के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।


Kedarnath Yatra: इस बार विजिलेंस हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए करेगी निगरानी


Kedarnath: मंदिर में मोबाइल और कैमरे पर प्रतिबंध


Kedarnath Yatra 2025: धाम में रात्रि प्रवास कर सकेंगे 15 हजार श्रद्धालु


Kedarnath Heli Service: बुकिंग इस बार भी IRCTC करेगा, जानें टिकटों को रद्द करने व किराया वापस करने के लिए क्या है नीति?


यूकाडा की ओर से पांच या छह अप्रैल से हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू करने की तैयारी है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं, शीघ्र ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *